अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      अब एस्वेस्टस तोड़ मोबाईल दुकान से 7 लाख के सामान ले उड़े चोर

      रांची जिले ओरमांझी थाना पुलिस कल मैला गैंग द्वारा चकला मोड़ के पास एक ज्वेलर्स दुकान हुई सरेआम लूट की वारदात में उलझी ही थी कि देर रात ईरबा (हुटूप) में चोरों ने 24 घंटे के भीतर एक बड़ी घटना को अंजाम देकर कड़ी चुनौती दी है……

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। करमा (ईरबा) गांव निवासी एजाज अंसारी के अनुसार जब वह आज अहले सुबह करीब 9 बजे अपनी ‘आमीर मोबाईल’ दुकान खोला तो पाया कि दुकान का एस्वेस्टस टूटा हुआ है और प्रायः सामान गायब है।

      बकौल एजाज अंसारी, चोरी गए सामानों में 50-60 नया मोबाईल, 10-15 सर्विसिंग मोबाईल, मेमोरी कार्ड, चार्जर, स्पीकर, 7530 रुपये नगद समेत करीव साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य की चोरी हुई है। चोरी गए मोबाईल में दो चालू अवस्था में है, जिसमें सीम नबंर-7361980314, 7033722866, 9507073550 लगे हैं।

      हालांकि जानकारों को कहना है कि चोरी गए समानों की तादात और कीमत दूगनी है और करीब 7 लाख रुपये की चोरी हुई है।

      बहरहाल, बात कुछ भी हो। लेकिन इतना तय है कि 24 घंटे के भीतर लूट-चोरी की वारदात ने ईलाके को सन्न कर दिया है। वहीं पुलिस को अभी तक किसी भी घटना का कोई सुराग नहीं मिला है।     

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!