अन्य
    Thursday, March 20, 2025
    25 C
    Patna
    अन्य

      हेमंत सरकार को गिराने की शाजिस, पुलिस की छापामारी में विधायकों के खरीद-फरोख्त में जुटे लोग धराए

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड की राजधानी राँची पुलिस ने  गुरुवार और शुक्रवार की देर रात झामुमो-कांग्रेस नीत हेमंत सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजधानी के एक बड़े होटल में छापेमारी करते हुए 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है।

      खबरों के मुताबिक रांची पुलिस ने काफी गोपनीय तरीके से यह कार्रवाई की है। कार्रवाई से पूर्व टीम में मौजूद लोगों को सख्त हिदायत थी कि किसी तरह से सूचना बाहर न जाये।

      खबरों में कहा गया है कि यह पूरा मामला विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है। खुफिया एजेंसी की सूचना पर रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों से गुप्त जगह पर रख कर पूछताछ चल रही है।

      खबरों के मुताबिक रांची पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि राज्य में कुछ लोग सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उसी सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने काफी गोपनीय तरीके से रांची के बड़े होटलों में छापेमारी की है।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!