अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। संविधान दिवस के मौके पर सूचना भवन परिसर में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सामूहिक शपथ ली गई।

      इस शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का समवेत पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गयी।

      इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सयुंक्त सचिव मनोज कुमार, उप निदेशक शालिनी वर्मा, उप निदेशक मुकुल लकड़ा, अवर सचिव संजय कुमार, सहायक निदेशक सुनीता धान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

      संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का हुआ समवेत पाठOath of allegiance and devotion to the Constitution taken at Soochna Bhavan 1

       

      Related Articles

      error: Content is protected !!