आस-पड़ोसदेशबिग ब्रेकिंग

बेंगलुरु में ‘सीतरंग’ से बाढ़ जैसे हालात, मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरी

बेंगलुरु (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। दिवाली से पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश पर साइक्लोन खतरा मंडरा रहा है। उत्तरी अंडमान और इसके आसपास के क्षेत्रों सीतरंग नाम का साइक्लोन एक्टिव है।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को साइक्लोन सीतरंग मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। 23 और 24 अक्टूबर को यह साइक्लोन पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बड़े तूफान का रूप ले सकता है।

Flood like situation due to Sitrang in Bengaluru metro station wall collapses 2इसको लेकर ओडिशा सरकार अपने अधिकारियों पर अलर्ट पर रहने को कहा है। स्थिति को देखते हुए ओडिशा प्रशासन ने तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

मछुआरों को 22 अक्टूबर से समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है। ओडिशा के आलावा पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी साइक्लोन का असर पड़ने की संभावना है।

दूसरी तरफ बेंगलुरु में तीन दिन से हो बारिश के बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में सड़कें जाम हो गईं, पानी और बिजली की लाइनें टूट गईं हैं।

शेषाद्रीपुरम इलाके में नम्मा मेट्रो स्टेशन की रिटेनिंग वॉल गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

बारिश के चलते कई जगहों की सड़कें भी टूट गई हैं। सबसे प्रभावित इलाकों में बेलंदूर का IT क्षेत्र, वाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड और BEML ले-आउट शामिल हैं। शहर में अगले तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker