आस-पड़ोसबिग ब्रेकिंग

धनबाद जज डेथ केसः सीबीआई की आखिरी उम्मीद ब्रेन मैपिंग-नार्को टेस्ट, आज गुजरात में होगी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड राज्य के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में आज गांधीनगर में दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया जाएगा। सीबीआई के लिए ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट अब आखिरी उम्मीद लग रही है।

Dhanbad judge death case CBIs last hope for brain mapping narco test will be in Gujarat today 2इसके पूर्व सीबीआई की टीम गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को लेकर मंगलवार को दिल्ली पहुंची और उसके बाद सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को लेकर गुजरात के गांधीनगर लेकर गई है।

मामले की जांच कर रही सीबीआई (सीबीआई) ने रविवार को हत्या से जुड़े सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

सीबीआई ने ऐलान किया है कि जो भी इस मामले से जुड़े अहम सुराग देगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

सीबीआई की ओर से धनबाद में जगह-जगह पोस्टर लगाकर नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

पोस्टर के मुताबिक सीबीआई की अपील है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी मिलती है, तो वो सीबीआई को इसकी सूचना दे। इसके लिए उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

सीबीआई ने पर्चा में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और पता गुप्त रखे जाने का भरोसा दिया है।

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button