देशबिग ब्रेकिंग

विधायक अंबा प्रसाद प्रतिनिधि के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भुरकुंडा-पतरातू मार्ग जाम

रामगढ़ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के क्षेत्र प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंदा बस्ती में भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।

मालूम हो कि रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस सर्किल क्षेत्र के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती में कल देर शाम अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस नेता और बड़कागांव विधायक के स्थानीय प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि कल देर शाम को एक बाइक पर पतरातू के तरफ से 3 अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने पहले विधायक प्रतिनिधि को एक गोली मारी। जिसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े। उसके बाद अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया।

बताया जाता है कि अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि को आधा दर्जन के लगभग गोलिया मारी है। घटना के तुरंत बाद घरवालों ने घायल अवस्था में भुरकुंडा अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button