हमीरपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर एक पिकअप वाहन और एक ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक बच्चा समेत आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हमीरपुर में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव इलाके में उस समय घटी जब आम से लदा पिकअप वाहन सवारियों से भरे आटो रिक्शा से टकरा गया।
क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मृतकों में श्यामबाबू (35), उसकी पत्नी ममता (30), पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15) पंचा (65) विजय (26), ऑटो चालक राजेश (25) और रजूलिया (45) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।
- बिहार के अररिया में उपद्रवी तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर लगाया इस्लामिक ध्वज
- पटना विश्वविद्यालय के पहले भारतीय वीसी सर सैय्यद का ‘सुल्तान भवन’ होगा जमींदोज
- राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेलकर झामुमो को उलझा दिया
- सूरत होटल से गुवाहाटी पहुंचकर बोले शिंदे- ‘मेरा पास 40 विधायकों का समर्थन है’
- जानें कौन हैं एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, भाजपा की बड़ी रणनीति