आवागमनदेशधर्म-कर्मपटनाबिग ब्रेकिंगबिहार

पटना-आसनसोल के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जान लें समय सारणी

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। भगवान शिव के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन श्रावणी मेला के अवसर पर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाया है। रेलवे ने मोकामा, झाझा और जसीडीह के रास्ते पटना और आसनसोल के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को बिहार और झारखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों, विशेष रूप से देवघर के प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगी।

यह विशेष ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को आसनसोल से संचालित होगी। ट्रेन का परिचालन निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार होगा-

  • आसनसोल से प्रस्थान: शाम 5:00 बजे (17:00)
  • जसीडीह आगमन: शाम 6:32 बजे (18:32)
  • पटना जंक्शन आगमन: देर रात 1:30 बजे (01:30)

वापसी यात्रा में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक सप्ताह शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी। वापसी की समय-सारणी इस प्रकार है-

  • पटना से प्रस्थान: रात 2:50 बजे (02:50)
  • जसीडीह आगमन: सुबह 7:23 बजे (07:23)
  • आसनसोल आगमन: सुबह 10:30 बजे (10:30)

ट्रेन की विशेषताएं और स्टॉपेजः इस स्पेशल ट्रेन में 20 अनारक्षित कोच होंगे, जो अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं (अप और डाउन) में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्रनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टॉपेज की वजह से आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

बता दें कि श्रावणी मेला हर साल सावन मास में आयोजित होता है। इसके लिए झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला लाखों शिव भक्तों को आकर्षित करता है, जो गंगा जल लेकर कांवर यात्रा के माध्यम से भगवान शिव को जल चढ़ाने आते हैं। इस दौरान रेलवे की यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी।  क्योंकि यह उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button