Home आस-पड़ोस 18.23 लाख नगद,6 एटीएम, 3 मोबाईल समेत 2 साइबर ठग धराए

18.23 लाख नगद,6 एटीएम, 3 मोबाईल समेत 2 साइबर ठग धराए

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (नालंदा ब्यूरो)।  इनाम का झांसा देकर देश के लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले साइबर ठग  गिरोह के दो सदस्यों को लहेरी  थाना पुलिस ने बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

2 2इन लोगों के पास से 18 लाख 23 हजार रुपए नकद 6  एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । एक आरोपी शेखपुरा और दूसरा नवादा जिले का रहने वाला है।

नालंदा एसपी निलेश कुमार ने बताया कि कि गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्रपुर एटीएम  से ठगी के रुपए निकालने के दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई है।

 ये लोग बड़े ही शातिराना तरीके  से देश के लोगों को फोन पर ऑनलाइन मार्केटिंग करने या फिर नंबर के आधार पर लकी ड्रा में इनाम फंसने का झांसा देकर महंगे कार की बात बता कर उससे रजिस्ट्रेशन के रूप में बैंक के माध्यम से मोटी  रकम  वसूल लेता था।

उन्होंने इस फ़र्ज़ी बाड़े में बैंक कर्मियों की भी संलिप्त होने के बारे में भी बताया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेजते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

वीडियोः बताते हैं नालंदा एसपी…..

error: Content is protected !!
Exit mobile version