Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज राजगीर CO के खिलाफ अंतिम सुनवाई 24 को, मामला राजगीर मलमास मेला...

राजगीर CO के खिलाफ अंतिम सुनवाई 24 को, मामला राजगीर मलमास मेला सैरात भूमि का

राजगीर। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर राजगीर अंचलाधिकारी  के खिलाफ अंतिम सुनवाई की तारीख 24 जून  निर्धारित की गई है ।  यह सुनवाई नालंदा  जिला अपर समाहर्ता (लोशिनि) सह प्रथम अपीलीय प्राधिकारी संजीव कुमार सिन्हा के समक्ष होगी।

बता दें कि राजगीर के आरटीआई कार्यकर्ता समाजसेवी पुरुषोतम प्रसाद ने प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के न्यायालय में यह अनन्य वाद संख्या-999990124121637691/1A दर्ज कर रखा है।  इसकी अंतिम सुनवाई 17 जून,2017 को होनी तय थी लेकिन, प्राधिकारी के समयाभाव के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी। इस पर वादी का कहना था कि प्राधिकार कार्यालय में उन्हें फाईल न मिलने के बहाने बनाये गये और अंतिम क्षणों तक सुनवाई को टाली गई थी।

बहरहाल, बात कुछ भी हो। जिला लोक शिकायत निवारण सह प्रथम अपीलीय प्राधिकारी ने पहले ही अपने अंतरिम आदेश में राजगीर अंचलाधिकारी के विरुद्ध शास्ति अधिरोपित का आदेश दे चुकी है। अगर 24 जून की अंतिम सुनवाई के दिन भी सीओ अपना पुराना रवैया बरकरार रखते हैं तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ मामला काफी गंभीर बन जायेगा  और कड़े आदेश निर्गत हो सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version