जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पूर्वी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित इलाका घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी, गुड़ाबांधा और जादूगोड़ा में पहली बार अफीम की खेती बृहद पैमाने पर की जा रही है।
उधर गुप्त सूचना के आधार परपुलिस ने 10 एकड़ जमीन में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। वैसे जिनके जमीन में अफीम की खेती हो रही है, पुलिस उन ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
किसानों का कहना है कि खूंटी और रांची से कुछ लोग आकर यह कह गए कि साग का फसल उगाना है। फसल तैयार होने पर मोटी रकम देंगे।
हालांकि ग्रामीणों को खेती करने के लिए बाहर से आए तस्करों ने मोटी रकम भी दी है। पहली बार घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि नक्सलियों द्वारा इस क्षेत्र में अफीम की खेती कराई जा रही है। पहाड़ के बीच जो खाली पड़ी जमीन है वहां पर अफीम की खेती की जा रही है। वैसे पुलिस उस जगह को तलाश कर रही है जहां अफीम की खेती हो रही है।
बड़ा सवाल कि आखिर बिना ग्रामीण की मिलीभगत से अफीम तस्कर इतने बड़े भूखंड में अफीम की खेती कैसे कर सकते हैं।
भले ही ग्रामीण पुलिस को बरगला रही है और अपने भोलेपन का फायदा उठाने में लगी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है ।