एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (नागमणी)। ‘बेटियां बेटों से कम नहीं’ इस बड़े सन्देश को चरितार्थ करती झारखंड गोड्डा की तीन बेटियों ने आज मिशाल कायम कर दी है।
गोड्डा जिले के महगामा भाजपा विधायक अशोक भगत के चाचा गोपाल प्रसाद भगत के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कंधा देती तीन बेटियों रीता भगत, नीता भगत और प्रिया भगत ने हमारे भारतीय समाज को आज बहुत बड़ा सन्देश देने का काम किया है।
इतना ही नहीं कहलगांव में अंत्येष्टि कार्यक्रम वाली ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिसको देखकर हर किसी को प्रेरणा मिलना तय है।
बताते चलें कि एक्सपर्ट मीडिया सबसे पहले यह एक्सक्लूसिव तस्वीर आपको दिखा रहा है, जिसमें तीन बेटियों द्वारा समाजिक मूढ़ मान्यताओं को दरकिनार करने की मिशाल कायम की गई है।
स्क्रीन पर सादे लिबास में नज़र आ रही रीता भगत जो मुंबई में एक निजी कम्पनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं ,उन्होंने ही अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर अपने पिता के आत्मा की शांति की प्रार्थना की।