पटना (संवाददाता)। पटना पुलिस ने पैसे लेकर शराब माफियाओं को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पटना के बेऊर थाने को लाइन हाजिर करने के बाद वहां के तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेन्द्र पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा बेऊर थाने के दो तत्कालीन दारोगा और एक निजी ड्राईवर पर केस दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।
पिछले महीने सेंट्रल रेंज के डीआईजी शालीन माफियाओं को पैसे लेकर छोड़ने के मामले में पूरे थाने को आरोपी मानते हुए सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाईन हाजिर कर दिया था।
डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। सिटी एसपी की जांच के दौरान थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी इस मामले में दोषी पाए गये। जिनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।