Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज ग्रामीणों की 3 घंटे कड़ी मेहनत के बाद कुआं से यूं निकली...

ग्रामीणों की 3 घंटे कड़ी मेहनत के बाद कुआं से यूं निकली भैंस

bhans 2 नालंदा (कुमुद रंजन)। रहुई थाना छेत्र के महज 300 मीटर दूर सुल्तानपुर में कुँए में गिरी भैंस।  खबर करने के बाद भी नही पहुंची रहुई  प्रसासन। ग्रामीणों ने खुद निकाली भैंस को सुरक्षित।

बुधवार को सुल्तानपुर निवासी रामप्रवेश बिंद ने अपनी भैस गर्मी से बचाने के लिए खन्धे के पास पेड़ में भैस बांध दिया था और खाना खाने घर चला आया। जब बापस लौटा तो देखा की भैस खुल कर गायब हैं जबकि भैस का बच्चा पास के कुएं के नजदीक जा कर रम्भा रहा था।

रामप्रवेश कुएं में झांक कर देखने पर भैस को कुएं में गिरा देख गांव के अन्य लोगो को खबर किया। गांव के जतन पासवान, मनोज राम, भरत पासवान, जीतू पासवान, निसांत पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि थाना व बीडीओ को खबर करने के बाद भी कोई मदद को नही आये। जबकि ग्रामीण तीन घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद भैस को कुएं से निकलने में सफल रहे। हलांकि भैस की पैर की हड्डी टूट गई है, जिसका इलाज स्थनीय डॉकटर कर रहें है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version