अभी-अभी देर शाम एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क नियंत्रण कार्यालय के ठीक पीछे भारी वर्षा के बीच हुये ब्रजपात की चपेट में आने से एक नवयुवक किसान की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने मूंग की खेत में खाद छिंट रहा था। करीब 46 वर्षीय बालेश्वर महतो नामक किसान अपने पिछे विधवा समेत एक पुत्र और दो पुत्री बेसहारा छोड़ गये हैं।
इसकी खबर फैलते ही आसपास के लोग भारी तादात में जुट गये। गांव में मातम का महौल छा गया। मुखिया बीना मुंंडा पहुंची और हर संभव मदद को तैयार दिखीं।
मुखिया ने बताया कि सरकारी प्रावधानानुसार मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी मुआवजा सहयोग दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होने फौरिक तौर पर बीडीओ से भी बात की।
सूचना पाते ही ओरमांझी बीडीओ अविनव स्वरुप गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुये हर संभव सरकारी सहायता राशि प्रदान किये जाने भरोसा दिलाया। इसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया है।