Home आधी आबादी रंगोली के जरिए बच्चियों ने जतायी भ्रूण हत्या पर चिंता

रंगोली के जरिए बच्चियों ने जतायी भ्रूण हत्या पर चिंता

bhrun hatya 1हिलसा (चन्द्रकांत)। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चियां जमीन पर न केवल अपनी कला का प्रदर्शन की बल्कि, भ्रूण हत्या पर चिंता जताते हुए रोकने की मांग भी की।

उक्त प्रतियोगिता बुधवार को दीपावली के मौके पर शहर के सन-साइन हाईस्कूल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में साठ बच्चियों ने हिस्सा ली। सभी बच्चियां अलग-अलग ग्रुप में बंटकर बारह रंगोली बनाईं। अलग-अलग दिमाग वाली बच्चियां द्वारा एकमत होकर जमीन पर ऊकेरी गईं कला का संदेश भी अलग-अलग था।

हालांकि बनाई गई रंगोलियों में सर्व प्रथम स्थान वर्ग दसम की बच्चियों द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय पंक्षी मोर रही, लेकिन ज्यादा चर्चित रहा वर्ग नवम की बच्चियों द्वारा बनाई गई भ्रूण हत्या से संबंधित रंगोली रही। जिसके जरिए बच्चियां भ्रूण हत्या पर चिंता हुए इस पर रोक लगाने का आवाह्न किया।

इस रंगोली को निशा, नेहा, आकांक्षा, अलका, अंकिता, आदिती, सृष्टि, ऋणि, प्रीति, जूही, खुशी एवं अंजलि कुमारी ने बनाई। स्कूल के निदेशक डॉ(प्रो) उपेन्द्र कुमार ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी बच्चियों को बाल दिवस के मौके पर आगामी 14 नबम्बर को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, सुरेश प्रसाद, प्रकाश कुमार सिंह, शंभु शरण, कृष्णा प्रसाद, अमूलचंद्र पांडेय, अविनाश कुमार, सीमा सिंह, प्रीति कुमारी, बॉबी गुप्ता, सोनम कुमारी, सुकृति कुमारी, राहुल कुमार, मंटु कुमार, राकेश रंजन कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन महिलाएं घायल

गंदा पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र के चमरबिगहा गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक चमरबिगहा गांव की नीरु देवी एवं शीला देवी के बीच ओलती में पानी गिराने को लेकर कहा-सुनी होने के बाद जमकर मारपीट हुई।

इस झड़प में शीला देवी, पूजा देवी एवं नीरु देवी घायल हुईं। तीनों घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इस संबंध दोंनो पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार जांच शुरु कर दी गई।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version