Home हमारी नजर बिहारशरीफ में इस दुकानदार ने की नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था      

बिहारशरीफ में इस दुकानदार ने की नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था      

0

 biharsarif 1बिहारशरीफ (संजय कुमार)। शहर का पारा 41 डिग्री पहुंच चुका है। बिहारशरीफ शहर का हर चौराहा व हर सड़क पर जाम रहना आम बात हो गई है। अभी तक नालंदा जिला प्रशासन द्वारा शहर में एक भी निशुल्क पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है।

ऐसे में बिहार शरीफ शहर  के भराव पर , महात्मा गांधी रोड स्थित एक मिठाई दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता ने  भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी अपने मिठाई दुकान के आगे नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था किया है। जहां प्रतिदिन  बड़ी संख्या में लोग शुद्ध  पेयजल पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

राजेश कुमार गुप्ता ने शहर के  सक्षम लोगों से  अनुरोध किया है कि वे भी शहर के अन्य  स्थानों में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था करने का कष्ट करें। ताकि कोई भी राहगीर प्यासा ना रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version