हिलसा, नालंदा ( मनीष )। बीते सोमवार की देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने कोयला व्यवसायी सह जदयू नेता राकेश कुमार के घर छापामारी कर 8 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। राकेश कुमार सत्ताधारी जदयू का हिलसा नगर अध्यक्ष बताया जाता है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को किसी तरह हिलसा पुलिस को जदयू नेता के घर में शराब रखे जाने की गुप्त सुचना मिली। जहां अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया ।
उसके बाद शराब की बरामदगी को ले शहर के स्टेशन रोड स्थित कोयला व्यवसायी सह जदयू युवा के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार के हिलसा शहर के सैदाबाजार मुहल्ला स्थित मकान में गठित छापामारी दल द्वारा तलाशी ली गयी।
जहां से आर एस का 6 एव ब्लैक रॉक की दो बोतल यानि कुल 8 बोतल बरामद किया गया एवं मौके पर से जदयू युवा नगर अध्यक्ष राकेश कुमार को दबोच लिया गया।
इस सबंध में हिलसा थाना में बिहार मधनिषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड दर्ज किया गया है। कुछ जदयू के बरिष्ठ नेताओ का मानना है की राकेश कुमार जदयू युवा नगर अध्यक्ष के पद पर था लेकिन, इधर कुछ महीने पहले से ही जदयू कमिटी भंग हो गया है।
इस छापामारी अभियान में डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, थानाध्यक्ष आर के झा , स अ नि राजकुमार यादव, पु अ नि शशि रंजन कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह एव सशस्त्र बल सामिल थे।