Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय साइबर क्राईम गैंग का शातिर ठग

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय साइबर क्राईम गैंग का शातिर ठग

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशदेपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 25 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंको के 9 पासबुक, 10 चेकबुक, 2 वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, कई बैंको के एटीएम कार्ड के पिन नंबर बरामद किया है।

इसकी जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस गिरोह  के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आरोपी ओंकार सिंह जमशेदपुर शहर मे रहता है, और अपने सदस्यो के द्वारा शहर के विभिन्न एटीएम मे जाकर स्केनर मशीन और छोटा कैमरा लगा देता था,  जिससे ग्राहक एटीएम मे अपना रुपये निकालते थे। उनका एटीएम स्केनर मशीन मे स्कैन हो जाता था।

साथ ही मशीन के उपर एक छोटा  कैमरा लगा दिया जाता था। जिससे इन लोगो तक उस एटीएम कार्ड का पिन नंबर मिलता था। तब जाकर इन लोगो द्वारा रुपये निकासी असानी से किया जाता था।

यह गिरोह दो साल से बिहार और झारखंण्ड मे कई शहरो मे घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे आरोपी ओंकार सिंह से पूछताछ कर पूरे मामले कि जांच कर रही है।

साथ ही बैंको से पता लगाया जा रहा है कि इनके पास से मिले दस्तावेजों  मे से अब तक कितने  रुपये की निकासी की गई है। कुछ और लोगों का पता जमशेदपुर पुलिस को लगी है, जो जमशेदपुर और बिहार के गया जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं, जो इस गिरोह से जुड़े हुए हैं।

जमशेदपुर पुलिस का दावा है, कि जल्द ही गिरोह के अन्य दूसरे सदस्य उनकी गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version