Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज पीडीएस चावल की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहींः एसडीओ

पीडीएस चावल की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहींः एसडीओ

हिलसा (चन्द्रकांत)। एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि चावल की गुणवत्ता पर किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में एसडीओ श्री सिन्हा ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि जनवितरण दुकानों द्वारा उपभोक्ताओं के बीच खराब चावल वितरित किए जाने की शिकायत हमेंशा मिलती रहती है। ऐसी शिकायतें आनी अच्छी बात नहीं है। इस पर रोक लगाना बहुत जरुरी है।

एसडीओ ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं के बीच वितरित होने वाले चावल की गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जा सकता है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्तापूर्ण चावल वितरित हो।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारीगण नियमित जनवितरण दुकानों की जांच करें। उपभोक्ताओं से बात कर उनकी शिकायतों को सुने। बैठक में गोदाम प्रबंधक को आपूर्तिकर्ता से गुणवत्तापूर्ण चावल लेने की हिदायत दी गई।

इस मौके सभी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version