Home गांव-देहात जर्जर बिजली तार से निकाली चिंगारी, किसान की फसल हुई राख

जर्जर बिजली तार से निकाली चिंगारी, किसान की फसल हुई राख

0

कतरीसराय, नालंदा (संतोष भारती)। थाना क्षेत्र के पटोरीया गांव के पुरवारी खंधा में हाई टेंशन ग्यारह हज़ार तार से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से संजय सिंह नामक किसान का करीब पांच बिगहा खेत के तीन सौ पचास बोझा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।

प्राप्त समाचार के अनुसार किसान संजय सिंह अपने खरीहान में गेहूँ का बोझा मैंजनी के लिए जमा कर के रखा था और दिन में ही अगलगी की घटना घटित हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां हाई टेंशन ग्यारह हज़ार का तार काफी लूज है तथा इसे  टक्कराने से अक्सर चिंगारी निकलता रहता है।  तार भी जर्जर हो गया है।

 इस सम्बन्ध में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था। परन्तु अभी तक इसको बदला नही गया। जिसकी वजह से आज दोपहर में हाई टेंशन ग्यारह हज़ार तार से निकली चिंगारी ने एक परिवार के पुरे साल का मुंह का निवाला छीन लिया है। इस घटना के बाद उक्त किसान के पुरे परिवार के रो रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version