Home गांव-देहात गांव की महिलाएं होगी डिजीटल, सीख रही हैं स्मार्ट फोन के गुर

गांव की महिलाएं होगी डिजीटल, सीख रही हैं स्मार्ट फोन के गुर

0

naganaussa news1नगरनौसा (नालंदा)। नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय से लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में निवास करने बाली महिलाएं भी अब डिजिटल होगी। महिलाओं को आधुनिक युग मे बढ़ते संचार क्रांति में उल्लेखनीय योगदान के लिए जीविका ने गूगल और टाटा ट्रस्ट के साथ मिल महिलाओं को स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण दे रहा हैं।

प्रखंड जीविका परियोजना क्रियान्वय ईकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश कुमार ने बताया कि नगरनौसा प्रखंड के कुल 9 पंचायतों के 47 राजस्व गाँवो में जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को डिजिटल इंडिया के तहत स्मार्टफोन चलाने की जानकारी दिया जा रहा है।

इस कार्य के लिए 13 प्रशिक्षित जीविका दीदी इंटरनेट साथी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस सभी प्रशिक्षिकों को एक सेट स्मार्टफोन, एक टैब,छाता, बैग दिया गया है। महिलाओं को जीविका दीदी इंटरनेट साथी द्वारा स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण सही ढंग से दिया जा रहा है या नही।

इसके लिए या प्रशिक्षण देने में कोई व्याधा तो नही उत्तपन हो रहा है इसके लिए दो सुपरबाइजर नियुक्त किया गया है जो घूम-घूम कर प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण देने जीविका दीदी इंटरनेट साथी हो रही समस्या का समाधान करेंगे।

प्रशिक्षण कार्य मे सभी 13 जीविका दीदी इंटरनेट साथी 6-7सौ महिलाओं को घर-घर जाकर महिलाओं का समूह बना इंटरनेट चलाना, साइट ब्राउजर करने के लिए बताना, जीमेल चेक करना मैसेज भेजना, व्हाट्सअप चलना,आदि निम्न बिन्दुओ पे महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 इस कार्य को पूर्ण करने के लिए छह माह का समय निर्धारित किया गया है।इस कार्य मे लगे सभी 13 जीविका दीदी इंटरनेट साथी को अलग अलग राजस्व गाँवो की जिमेदारी दिया गया है ।

 जिसमें 1.शिखा देवी को:- अशरफपुर, नगमा, जलालपुर ,केवई, मोहिउद्दिनपुर।2. ज्योति देवी :-रामपूर, सैदपुरा ,शाहपुर ,रामपुर ,तीनी  3.विमला कुमारी :-दामोदरपुर, वलधा ,अकैड़  4.रिभा कुमारी :-खजूरा ,सैदनपुर ,सकरपुरा  5.सीमा कुमारी :- भोभि ,कछियावां ,विशुनपुर 6.मंजू देवी :- नगरनौसा,लोदीपुर ,उस्मानपुर ,कुर्वा 7.सीमा कुमारी :- अरियावां, नगमा ,खपुरा कंगाली बिगहा 8.निर्मला देवी :- असरफपुर ,मानसिंगपुर, महानंदपुर 9.गुड़िया कुमारी :- चिस्तीपुर, भदरू ,मुसहरी ,मलबीघा । 10. रंजू कुमारी:- वल्वा , गोरायपुर, सलेमपुर, अहियातपुर 11.रीना कुमारी :- वाडीहा , सैरापर ,प्रसडीहा, भुतहाखार 12. मीरा देवी :-कैला ,गिलानीचक,  अख्तियारपुर ।13. रेखा देवी :- फाजिलपुर कोरारी, वाजितपुर राजस्व गांव शामिल हैं।

इसके अलावा गंगा विष्णुन और रंजीत कुमार को सुपरवाइजर बनाया गया है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version