Home समस्या गणेश-लक्ष्मी की पुरानी मूर्ति नहर में परबा करने गये 3 बच्चों की...

गणेश-लक्ष्मी की पुरानी मूर्ति नहर में परबा करने गये 3 बच्चों की मौत

0

“घर के लोगों ने बच्चों से कहा था कि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पुरानी मूर्तियों को नहर में विसर्जित कर देना।”

JAHANABAD NEWS 1जहानाबाद (INR)। बिहार के जहानाबाद जिले के काको के रसुलपुर गांव में आज बुधवार की सुबह गणेश-लक्ष्मी की पुरानी मूर्ति का विसर्जन करने गये तीन बच्चों एक नहर में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह एक ही घर के भाई बहन ज्योति कुमारी 12 साल, सूरज 10 साल और ओमकार 8 साल गांव के पास नहर के पास गए थे। साथ में एक और बच्चा भी था।

सभी बच्चे मूर्ति लेकर नहर के पास गए। इस दौरान तीनों मूर्तियों के विसर्जन करने के लिए गहरे पानी में चले गए। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई।

इस दौरान एक बच्चा बाहर ही था। तीनों को डूबते देख शोर किया तो लोग पहुंचे। पानी से बाहर निकाल परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

डूबने वालों में ज्योति और ओमकार दोनों सगे भाई बहन थे, जबकि सूरज चचेरा भाई था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version