Home आस-पड़ोस एमजीएम अस्पताल में जमशेदपुर डीसी के यूं दिखे दो रूप

एमजीएम अस्पताल में जमशेदपुर डीसी के यूं दिखे दो रूप

0

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी एमजीएम अस्पताल अक्सर विवादों में घिरा रहता है…..

JSMSHEDUR DC 1

वैसे अस्पताल की दशा सुधारने को लेकर मंत्री से संतरी तक प्रयास करने का दावा करते हैं, लेकिन करोड़ों रूपए सालाना बजट वाला यह अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है।

वैसे जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने अब इस अस्पताल को सुधारने का बीड़ा उठाया है  और इसी क्रम में उपायुक्त शनिवार को अस्पताल का औचक नीरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्हें लापरवाही साफ दिखी।

यहां जमशेदपुर उपायुक्त का दो चेहरा सामने आया एक मे मरीज को जमीन पर ईलाज के लिए तड़पते देख उपायुक्त ने तत्काल ईलाज शुरू करने का निर्देश जारी कर संवेदनशीलता का परिचय दिया।

वहीं इस दौरान उपायुक्त की संवेदनहीनता भी साफ देखी गई। जहां कड़ाके के ठंड से ठिठुरती एक महिला सफाई कर्मी चंपा देवी उपायुक्त से एक कंबल की मांग की, जिसे उपायुक्त ने नकार दिया और सीधी राह चलते बने।

ऐसे में जिले के उपायुक्त से अस्पताल का भला कैसे संभव माना जाए। फिलाहाल उपायुक्त के नीरीक्षण के बाद अस्पताल में ईलाज करा रहे मरीजों को इस अस्पताल के दिन फिरने की उम्मीद जरूर जगी है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MCBL5293Wz8[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version