यह गोलघर बिहार की राजधानी पटना में गाँधी मैदान के पश्चिम में स्थित है।

कुल 145 सीढ़ियों के सहारे आप इसके ऊपरी सिरे पर जा सकते है, जहाँ से पूरा पटना शहर दिखता है। 

इस गोलघर से भव्य गंगा नदी के मनोहारी खूबसूरती को बखूबी निहारा जा सकता है। 

इस गोलघर से पटना शहर की सबसे अच्छी और मनमोहन दृश्य को यहाँ से निहारा जा सकता है। 

इस गोलघर का निर्माण की योजना गवर्नर जनरल वारेन होस्टिंग ने बनवायी थी।  

ब्रिटिश इंजीनियर कप्तान जान गारस्टिन ने अनाज के भण्डारण के लिए इसका निर्माण करवाया था। 

जान गारस्टिन के प्रयास से इस गोघर ढांचे का निर्माण 20 जनवरी 1784 को शुरू करवाया था। 

गवर्नर जनरल वारेन होस्टिंग की निगरानी में इसका निर्माण कार्य ब्रिटिश राज में 20 जुलाई 1786 को संपन्न हुआ था। 

बिहार सरकार ने इस गोलघर को 1979 में राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया। 

इस गोलघऱ के निर्माण में कहीं भी स्तम्भ नहीं है। यह आज भी इंजीनियरिंग में अपने आप में अद्वितीय है।