अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      देखिए जयप्रकाश उद्यान में नाग-नागिन की लाइव प्रेमालाप जुगलबंदी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। सरायकेला जिला के आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में लॉकडाउन के दौरान बनाए गए अस्थाई सब्जी मंडी में सोमवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब यहां दो सांप अचानक जुगलबंदी करते देखे गए।

      वैसे इसकी सूचना जैसे ही बाजार मास्टर मनोज पासवान को मिली तो वे जयप्रकाश उद्यान पहुंचे। जहां उन्होंने सांपों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाने की सख्त हिदायत दी।lockdown nag nagin dance 1

      चूंकि यह इलाका वन विभाग का है और यहां जंगल के जीव-जंतुओं का अधिकार है। ऐसे में मनोज पासवान ने अपने सहकर्मियों को इन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने की नसीहत दी।

      गौरतलब है कि लॉक डाउन की अवधि के लिए बनाए गए अस्थाई सब्जी मंडी के दुकानदार के सामानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बाजार मास्टर की है। इसको लेकर उनके द्वारा यहां सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो दिन- रात यहां दुकानदारों की के सामानों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

      साथ ही लॉक डाउन के नियमों का इनके द्वारा सख्ती से पालन भी कराया जाता है। वैसे सांपों की जुगलबंदी का नजारा करीब डेढ़ घंटे तक चला। जिसके बाद सांप अपने रास्ते चलते बने।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1JTc4soAaV0[/embedyt]

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!