गोड्डा। समहारणालय सभागार में आयोजित अनुश्रवण समीति की बैठक कई मायनों में खास रही। दिन के 12 बजे से शुरु हुई बैठक में विषेश रूप से बिजली और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई।
इस बैठक में उपस्थित गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने बेपरवाह कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कामचोर लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि कार्य अवधि 9 बजे से 3 बजे तक जिस केन्द्र पर एएनएम नहीं होंगी, उन्हें तत्काल सेवा से निरस्त कर दिया जाएगा।
वहीं विधायक अशोक भगत ने कर्मचारियों के बकाया वेतन के मसले पर बैठक का ध्यान आकृष्ठ करवाया और अरूण साह ने मातृ शिशु केन्द्र के नाम पर सरकारी पैसे की लूट का मसला उठाया।
जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ चली पूरे 2 घंटे की परिचर्चा में भूमि अधिग्रहण का मसला भी विषेश रूप से रखा गया।
अन्त में जिले में व्याप्त विभागीय अव्यवस्था पर खेद व्यक्त करते हुए सांसद निशीकांत दुबे ने कहा कि छोटे से लेकर बड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास कार्य में पूरा-पूरा साथ देना होगा। सबको ईमानदारी से अपना-अपना काम करना पड़ेगा क्योंकि बिना ईमानदारी के विकास कतई संभव नहीं।