अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदा में हड़कंप, कोरोना पीड़ित युवक के पिता, पत्नी, भाभी के रिपोर्ट भी पोजेटिव

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ नगर के खासगंज ईलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां खासगंज के कोरोना वायरस पीड़ित युवक के संपर्क से तीन अन्य लोगों के संक्रमित होने की सूचना है…

      कहा जाता है कि कोरोना संक्रमित युवक, जिसका पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज चल रहा है, उसके पिता, पत्नी एवं भाई की पत्नी की रिपोर्ट भी पोजेटिव आई है। ये तीनों को विम्स पावापुरी आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। जहां से पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है।

      corone erthबता दें कि विगत 20 मार्च को खासगंज मोहल्ला निवासी युवक दुबई से लौटा है। नई दिल्ली हवाई अड्डा पर उसकी जांच की गई थी, लेकिन तब उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

      नई दिल्ली से वह युवक पटना के आलमगंज इलाका स्थित अपने ससुराल में 10 दिनों तक रहा। उसके बाद वह बिहार शरीफ नगर के खासगंज मोहल्ला अवस्थित अपने घर पहंचा। जहां उसकी जांच रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।

      इसके बाद उसे ईलाज हेतु पटना एनएमसीएच भेज दिया गया, वहीं उसके 13 अन्य परिजनों को विम्स पावापुरी में आईसोलेट किया गया। जिनमें से 3 लोगों के कोरोना पोजेटिव होने की  पुष्टि हुई है।

      इस सूचना के बाद नगर समेत समूचे जिले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है, वहीं प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गई है। उधर युवक के पटना स्थित ससुराल वालों को भी आईसोलेट करने की तैयारी में है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!