अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      रेड जोन से यूं ग्रीन जोन में पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले- निजी स्कूल न लें फीस

      जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। वैंश्विक महामारी के बीच झारखंड के शिक्षा मंत्री राज्य में शिक्षा के गुणवत्ता को बेहतर बनाने की कवायद में जुट गए हैं। जहां मंत्री जगरनाथ महतो लॉकडाउन के बीच रेड जोन रांची से आज ग्रीन जोन जमशेदपुर पहुंचे।

      जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर जिले में शिक्षा के लिए चल रहे योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही मंत्री ने जिले के अधिकारियों से जिले में इंटरनेट कनेक्टीवीटी की भी जानकारी ली।

      वहीं मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर आनेवाले दिनों में ऑनलाइन पढ़ाई होनी है, इसको लेकर राज्य भर के सभी जिलों का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही अभिभावकों के पॉकेट का भी ख्याल रखा जा रहा है।

      वैसे राज्य में इंटरनेट कनेक्टीवीटी के अलावे केबल के माध्यम से भी पढ़ाई करने की कवायद शुरू किए जाने की बात मंत्री ने कही।

      उधऱ निजी स्कूलों के मामले में शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि निजी स्कूलों के मामलें में टीम गठित की गई है, रिपोर्ट आने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

      उन्होंने निजी राय देते हुए कहा कि उनका मानना है कि लॉकडाउन की अवधि में निजी स्कूल फीस न लें।

      ?सुनिए वीडियो क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो…. ??

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!