अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      गलत मोदी आहार बांटने को लेकर एसडीओ गंभीर, जांच टीम गठित

      आदित्यपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 29 के महावीर नगर में श्राद्ध का बचा भोजन को जरूरतमंदो के बीच मोदी आहार के रूप में बांटने के मामले में सरायकेला एसडीओ बशारत कय्यूम ने संज्ञान लेते हुए गम्हरिया सीओ के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए रिपोर्ट तलब किया है।

      modi ahar crime 2इधर मुख्य आरोपी आरआईटी मंडल भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत सभी आरोपियों भजाइयों की मुश्किले बढ़ती जा रही है। गुरूवार को सरायकेला बशारत कय्यूम ने मामले को लेकर टीम का गठन कर दिया है। जिसमें गम्हरिया सीओ धनंजय के नेतृत्व में जांच टीम मामले को जांच करेंगे।

      स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरूवार को आरआइटी मंडल अध्यक्ष समेत सभी आरोपी श्राद्ध कर्म भोज करानेवाले झुमुक लाल के आवास पर जाकर उन्हे यह कहने को दबाव बना रहे है कि खाना उनके यहां से नहीं ले गए है।

      आरआइटी मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी महावीर नगर में भी लोगो को इस मामले में मुंह नहीं खोलने को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है।

      वहीं मामले को लेकर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!