Home बिहार कोरोना संक्रमित जैन समाज की महिला के शव का पीएफआई ने किया...

कोरोना संक्रमित जैन समाज की महिला के शव का पीएफआई ने किया दाह-संस्कार

0

नालंदा  (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नालंदा जिला इकाई ने बिहारशरीफ नगर में एक जैन धर्म की महिला की के शव का सत्रह नंबर के शमशान घाट पर रात करीब 9:30 बजे उनके परिजनों के उपस्थिति में अंतिम दाह-संस्कार किया।

PFI cremated the corpse of a woman of the Corona infected Jain society 1पॉपुलर फ्रंट ऑफ के जिलाध्यक्ष मो. नदीम रईस ने बताया कि उनकी टीम ने अब तक पूरे नालंदा में हिंदू मुस्लिम मिलाकर करीब 20 लोगों का बिना किसी भेदभाव के उनके धार्मिक रीति रिवाजों को देखते हुए उन्हें जलाने एवं दफनाने का काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना में जहां सगे संबंधी साथ छोड़ देते हैं, वहां हमारी टीम अपनी जान को जोखिम में डालकर उनके अंतिम संस्कार के लिए फौरन पहुंचकर मानवता की मिसाल पेश कर रही है।

उन्होंने बताया कि आलावे उनकी टीम द्वारा युद्धस्तर पर कोरोना पीड़ित लोगों को ऑक्सिजन सिलेंडर पहुंचाने और जगह-जगह सेनिटाइजरिंग भी कराया जा रहा है, ताकि इस कोरोना जैसे महामारी पर काबू पाया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version