23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    एक के बाद एक 12 सिलेंडर ब्लास्ट से दहला पटना, भीषण आग में 100 से ज्यादा झोंपड़ियां जलकर खाक

    भीषण अगलगी की घटना में लोगों के लाखों रुपये कैश, जेवर और कीमती सामान जलकर राख हो गये. बर्तन से लेकर पेटी में रखे नकद भी नहीं बच सका. पीड़ित लोगों ने बताया कि घर का पूरा सामान जल गया है. कुछ भी नहीं बचा. साढ़ें पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया.

    पटना. दोपहर का समय था…घर में कोई नहीं था. करीब डेढ़ बज रहा होगा. तभी बस्ती के दूसरे हिस्से से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आयी. भागा हो…आग लग गेलवा. सामान न निकाला पहले घर से बच्चा सब के लेकर भागा. इतना कहना था कि भइया…बस्ती में भगदड़ मच गयी. हम लोग बच्चा, कपड़ा-लत्ता और बिछावन लेकर बाहर निकल गये. कम समय में जो घर से निकाल पाये उसे लेकर सड़क भागे. बस्ती से सामान लेकर लोग भाग ही रहे थे कि अचानक से सिलेंडर की ब्लास्ट से इलाका दहल उठा. लोग संभल ही पाते कि एक के बाद एक 12 से अधिक सिलेंडर फट गये. पूरा इलाका सिलेंडर के धमाके की आवाज से दहल उठा. तेज अगलगी और सिलेंडर के ब्लास्ट से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज, परिजन और कर्मी सहम गये. लोग जैसे-तैसे अपने-अपने मरीज को स्ट्रेचर और गोद में लेकर सड़क पर उतर गये. देखते ही देखते पूरा अस्पताल परिसर खाली हो गया. स्थानीय लोग और पुलिस ने बताया कि अगर पांच मिनट की भी देरी होती तो एलएनजेपी अस्पताल में भी आग लग जाती और इसके बाद का जो स्थिति होती वह काफी भयावह होता.

    लाखों रुपये कैश, जेवर और कीमती सामान जले

    इस भीषण अगलगी की घटना में लोगों के लाखों रुपये कैश, जेवर और कीमती सामान जलकर राख हो गये. बर्तन से लेकर पेटी में रखे नकद भी नहीं बच सका. पीड़ित लोगों ने बताया कि घर का पूरा सामान जल गया है. कुछ भी नहीं बचा. साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया. इसके बाद पीड़ित अपने-अपने जले सामान को देखने के लिए पहुंचे और रोने लगे. इस दौरान पीड़ित लोग पुलिस से भी भीड़ गये. दरअसल पुलिस पीड़ितों को अंदर जाने से रोक रही थी. इसी को लेकर पीड़ित लोग आक्रोशित हो गये और कहने लगे कि अब बचा ही क्या है और जले हुए सामान को भी नहीं देखें. लोगों को आक्रोशित होता देख पुलिस ने सभी को अंदर घुसने दिया.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!