“सांसद ने इस महामारी से लड़ने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है…”
जमशेदपुर (एक्सप्रट मीडिया न्यूज)। वैश्विक आपदा घोषित कोरोना को लेकर एक ओर जहां भारत सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोंड़ राहत पैकेज की घोषणा की है।
वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अपने सांसद निधि से एक करोड़ के राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा करते हुए जिले के उपायुक्त को आज चेक सौंपा।
इस दौरान सांसद ने साफ कर दिया है, कि जरूरत पड़ने पर वे और भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री लगातार इस खतरनाक वायरस से लड़ने की योजना बना रहे हैं। हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। सांसद ने कहा कि झारखंड और जमशेदपुर अभी इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से दूर है, लेकिन चुनौतियां काफी विषम हैं।
जमशेदपुर सांसद ने दावा किया है कि जिले के किसी भी नागरिकों को इस खतरनाक बीमारी के संक्रमण से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।