एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। झारखंड प्रदेश के सरायकेला-खरसावां जिला में एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है।
जमीन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन के लूट की खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जिले में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी मिली।
खासकर आरआईटी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप मोती नगर और साईं कॉलोनी में हुए सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले पर उन्होंने एसडीओ और सीओ से रिपोर्ट तलब किए जाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए पक्के कंस्ट्रक्शंस करने वालों को नोटिस कर दिया गया है। जवाब आने तक प्रतीक्षा की जा रही है।
वहीं उपायुक्त ने अर्धनिर्मित कंस्ट्रक्शन तोड़े जाने की बात की और सख्त लहजे में कहा कि सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त में जो भी भूमाफिया शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके चिन्ही करण का काम भी शुरू कर दिया गया है।