जहानाबादः ₹40000 की रिश्वत लेते प्रखंड प्रमुख का पति और नाजिर रंगे हाथ गिरफ्तार

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय में विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए प्रखंड नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर और प्रखंड प्रमुख असरफी खातून के पति मो. बबन मियां को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर ठेकेदार से 40000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। जिसमें से नाजिर दिनेश कुमार को 15000 और मो. बबन मियां को 25000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया।
घटना के अनुसार, गांव में पेवर ब्लॉक लगाने के बाद ठेकेदार का भुगतान लंबित रखा गया था। इस काम के एवज में 40000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की। जिसके बाद विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके साथ ही टीम ने बीडीओ अनिल मिस्त्री से भी पूछताछ की है।
विजिलेंस टीम ने तीनों आरोपियों को जहानाबाद सर्किट हाउस लेकर पूछताछ के लिए भेजा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं और सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और इस घटना के बाद विजिलेंस विभाग की ओर से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने का संकेत दिया गया है।
- बिहार का पहला ग्रीन फील्ड प्रोजेक्टः NH-11 और SH-10 से जुड़ा होगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे
- शराबबंदीः RJD का मीडिया पर तीखा तंज, X पर डाला नशे में धुत JDU MLA का VIDEO
- शिक्षिका की शिकायत पर DPO पर 41 हजार का जुर्माना, वेतन भी बंद
- सोशल मीडिया X पर विस्फोटक पोस्ट: पटना DPM पर शिक्षिकाओं से वसूली और अवैध दबाव का आरोप!
- आरा तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में 2 लुटेरे जख्मी, 4 फरार