अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदाः डिप्टी कमिश्नर ने युवक को सरेआम गोली मारी, पत्नी लड़ रही चुनाव

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आज सोमवार को चुनावी रंजिश में पंचायत प्रत्याशी के पति और डिप्टी कमिश्नर ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की जांघ में लगी है।

      ग्रामीणों का कहना है कि डिप्टी कमिश्नर की पत्नी पंचायत चुनाव लड़ रही है और युवक के परिजनों ने उसको समर्थन नहीं दिया है। इस कारण घटना को अंजाम दिया गया है।

      यह वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में घटी है। घायल युवक का परिवार निवर्तमान मुखिया का समर्थक हैं। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी फिलहाल फरार है।

      गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है।

      लोगों का मानना है कि जख्मी युवक मनीष कुमार और उसके परिजनों ने डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन को समर्थन नहीं दिया है। घायल युवक को पटना रेफर कर दिया गया है।

      इधर, घटना के बाद से गांव में माहौल तनावपूर्ण है। घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

      ग्रामीणों के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई है। उनके घर पर भी छापेमारी की गई। वह फरार हो गए हैं।’

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!