एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने टाटानगर जीआरपी में पदस्थापित एएसआई भरत शुक्ला को बीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।
एसीबी की टीम ने भरत शुक्ला को बिष्टुपुर स्थित छप्पन भोग की दुकान के समीप से गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि इनके द्वारा एक स्क्रैप कारोबारी जिनका नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है, उससे टाल चलाने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसकी सूचना एसीबी को दी गयी।
उसके बाद एसीबी की टीम ने अपना जाल बिछाया और घूस की रकम में से 20 हजार रुपए देने की बात कहकर टाल संचालक ने एएसआई को बिष्टुपुर स्थित छप्पन भोग के समीप बुलाया।
जहां पहले से ही एसीबी की टीम अलर्ट थी और इस दौरान 20 हजार रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने एएसआई को रंगे हाथ धर दबोचा। फिलहाल एसीबी की टीम घूसखोर एएसआई से पूछताछ कर रही है।