मुंबई (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। फिल्म अभिनेता अनू कपूर से केवाईसी के नाम पर 4.36 लाख रुपये ठगने वाले आरोपित को मुंबई पुलिस ने बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान नालंदा निवासी आशीष जगदीश पासवान (28) के रूप में की गई है। मामले की छानबीन ओशिवरा पुलिस थाने की साइबर टीम कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे शिकायतकर्ता को एचएसबीसी बैंक की मुख्य शाखा से फोन आया कि अगर उसने अपने बैंक खाते का केवाईसी नहीं किया तो खाता बंद कर दिया जाएगा।
अनु कपूर ने अपना बैंक खाता नंबर बताया और मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को ले लिया। उसके बाद आरोपित ने अनु कपूर के खाते से 4.36 लाख रुपये की ठगी की। अनु कपूर को जैसे ही पता चला कि खाते से पैसे निकल गए हैं, उन्होंने आकर ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की साइबर टीम को शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेने के बाद मिली जानकारी के आधार पर और जिस खाते में आरोपित ने पैसे डायवर्ट किए थे, उसके आधार पर उन खातों के केवाईसी के लिए इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों की जांच में पता चला कि खाता आशीष जगदीश पासवान के नाम पर है।
इसके बाद मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के आधार पर आरोपित का पता लगाया गया क्योंकि अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था। मोबाइल लोकेशन चेक की गई तो पता चला कि वह बिहार में है। इसके बाद साइबर टीम ने बिहार जाकर आरोपित को गिरफ्तार किया।
- पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने 48 वाहनों के परखच्चे उड़ाए, 50 लोग जख्मी
- RSS के एक स्वयंसेवक-प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी : मोहन भागवत
- बिहारः सूदखोरों की अमानवीय प्रताड़ना से तंग पूरे परिवार ने खाया सल्फास, 5 लोगों की मौत
- हाईकोर्ट से लाठी के साथ मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बाद आरएसएस ने रद्द किया राज्यव्यापी आयोजन
- इमरान खान पर हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन और आगजनी