पटना। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के विजयी रथ के रूकने का दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन ने बिहार में भाजपा का विजय रथ रोका था लेकिन, यूपी में तो भाजपा पहले से ही टूटे पहिये के रथ पर सवार है, जो 11 मार्च को पूरी तरह टूट जायेगा।
उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा, मैंने और नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा का रथ रोका था। यूपी में तो रथ ही नहीं है। इनका सब पहिया टूट चुका है। बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा।
उन्होंने भाजपा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए ट्वीट किया, मैं तो फ्रीलांसर हूं। घृणा और विष फैलाने वाले भाजपा और आरएसएस जैसे संगठनों को उखाड़ फेंकने के लिए कहीं भी जा सकता हूं।
इससे पहले यादव ने यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीमित रैलियों को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी निंदा रैलियों से लगता है कि मोदीजी यूपी में हार की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं।