सरिया(आसिफ अंसारी)। थाना क्षेत्र के पचम्बा गाँव में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे हाई टेंशन तार की चपेट में एक टाटा मैजिक JH02-AM 0797 आ गयी। जिससे उसमें सवार ड्राइवर छोटी यादव (पावापुर)तथा मज़दूर चरकु यादव(धोवारी)गंभीर रूप से जल गए।
आनन फानन में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु बोकारो रेफर किया गया।बताया जाता है कि 11000 बोल्ट की तार ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरी हुई है।
परंतु इसे विभाग की लापरवाही कही जाए तार इस कदर झूले हुए हैं कि कोई व्यक्ति तार के समीप खड़ा होकर अपने हाथ खड़ा करे तो वह करेंट की चपेट में आ जायेगा।
इसी दौरान उक्त टाटा मैजिक पचम्बा गाँव से टेंट का सामान लेकर सरिया की ओर जा रहा था।इसी बीच 11000 वोल्टेज की खींची हुई तार गाड़ी के छत से सट गया जिससे पूरी गाड़ी में बिजली की धारा प्रवाहित हो गई । जिससे वाहन चालक तथा उसमें सवार मजदूर जल गए।
घटना की सूचना मिलते ही जीप सदस्य अनूप कुमार पांडेय तथा ग्रामीण जुटे व सूचना देकर बिजली कटवाया गया। जीप सदस्य श्री पांडेय ने कहा कि विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी गई।
वहीं सदन में भी इस संबंध में आवाज़ उठाई गई है। परंतु विभाग ने अबतक संज्ञान नहीं लिया। जिसका परिणाम है कि आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है।श्री पांडेय ने घायलों के उचित इलाज हेतु समुचित व्यवस्था विभाग से करने की मांग की है।