शेखपुरा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी लाल बचन राम की एक ऑडियो क्लीप सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में यह अफसर अपने अधीनस्थ डाटा इंट्री ऑपरेटर को बड़ी बदतमीजी से मां-बहन समेत सभी प्रकार के भद्दी-भद्दी गांलियों के साथ जुतियाने के साथ जान मारने की सामंती मानसिकता का साफ परिचय दे रहा है।
हालांकि इस ऑडियो की वारलता को अखबारों व न्यूज चैनलों की सुर्खियां मिल चुकी है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई जांच-कार्रवाई नहीं होना छद्म सुशासन पर कडे सबाल उठाते हैं।
शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत प्रभात कुमार सिन्हा ने इसकी शिकायत विगत 2 अप्रैल को बिहार के कृषि उत्पादन आयुक्त से की है। शिकायत के साथ अत्यंत असभ्य बातचीत की वीडियो भी संलग्न की गई है।
कहते हैं कि जब ऑपरेटर की शिकायत को सरकारी स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया गया तो उसने जिला कृषि पदाधिकारी के साथ हुई बातचीत को सोशल साईट ग्रुपों में डाल दिया, जहां से वह देखते ही देखते काफी तेजी वायरल हो गया।
वायरल उक्त ऑडियो से साफ स्पष्ट संस्कारहीनता की छांव में पले-बढ़े अफसर आज कल गुंडा-मवाली से वद्दतर होते जा रहे हैं।
इसके पूर्व शेखपुरा नगर थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया ग्रुप में अपने सरकारी नंबर से आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट किये। एसटी-एसी की बंदी के ठीक पहले उसने पोस्ट किया कि ‘भागो दलितों भागो, हिन्दू धर्म त्यागो’।
यह मामला भी काफी गर्म हुआ लेकिन, कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि कोई आम आदमी होता तो नीचे से उपर तक का महकमा उसे साइबर कानून की आड़ में जकड़ लेता।
ऐसे में सुशासन के ढिंढोरे पिटने वाले नेताओं-अफसरों की वेशर्मी की हद ही कहेगें। उनकी कथनी और करनी में आसमान-जमीन का फर्क साफ नजर आता है।