बिहारशरीफ (संवाददाता)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पसंदीदा शांतवास स्थल यानि उनके गृह जिले नालंदा के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन-धर्म स्थल राजगीर में यह कैसा सुशासन है कि एक गरीब फोटोग्राफर का कैमरा और पैसा अपराधी लोग सरेआम छीन लेता है और जब वह थाना में शिकायत करने जाता है तो पहले उसकी शिकायत नहीं दर्ज की जाती है। उसके बाद धटना की तारीख बदलवाई जाती है।
फिर थाना प्रभारी खुद पीड़ित से कहता है कि थाना आ जाना, आके ले (कैमरा) जाना। लेकिन पीड़ित को कैमरा नहीं मिलता है। उल्टे अपराधी के एक शागिर्द, जो कि घटना के समय स्थल पर मौजूद है, उसकी शिकायत पर एक आवेदन लेकर जेल भेजने की धमकी दिया जा रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं राजगीर थाना प्रभारी उदय शंकर की। आईये आप भी सुने यह ऑडियो, जो कि एक गरीब-कमजोर फोटोग्राफर के साथ घटना के बाद मोबाईल पर बातचीत के दौरान रिकार्ड की गई थी………
“सुनिये ऑडियो, जब पीडित फोटोग्राफर को थाना प्रभारी उदयशंकर ने मोबाईल पर क्या कहा था”