बिहारशरीफ (संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र के बरशियावा व महमदपुर गाँव के श्मशान के जमीन पर दबंगों का बुलडोजर चला। बुलडोजर चलते देखकर ग्रामीण ने विरोध किया और इस मामले की सूचना सीओ नवलकान्त समेत कई वरीय अधिकारियों को मोबाइल से दी।
सूचना मिलते ही एकंगर सराय सीओ नवलकान्त ने त्वरित कारवाई करते हुए श्मशान के जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सीओ के आते देखते ही श्मशान के जमीन पर कार्य करा रहे लोग बुलडोजर एवम ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।
ग्रामीण दिनेश प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि महमदपुर गाँव के कुछ दबंग लोगों ने श्मशान के जमीन को खुदाई कर अपने कब्जे में लेना चाहता हैं। यह श्मशान का जमीन बरशियावा एवं महमदपुर गाँव का हैं, जिस पर गरीब असहाय हिन्दू समुदाय के लोगों का शवदाह किया जाता हैं।
सीओ नवलकान्त ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप सत्य है। श्मशान एवम जमीन पर कुछ लोग द्वारा बुलडोजर से खुदाई का कार्य कराया जा रहा था, जो सही बात है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अबैध कार्य करने बाले लोगो के विरुद्ध कानूनी करवाई करने कि प्रक्रिया चल रही है।