अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      शिक्षा और परीक्षा को लेकर स्कूलों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिएः  डा सुभाष भामरे

      बेहतर प्रदर्शन वाले सैनिक स्कूलों के प्राचार्यो को रक्षा राज्य मंत्री ने किया अलंकृत   

      नालंदा  (राम विलास )। शिक्षक कैडेटो में छिपी प्रतिभा को निखारने में निष्पक्ष भाव से मेहनत करें । स्कूलों के आधारभूत संरचना, संचालन  एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए रक्षा मंत्रालय कृत संकल्प है ।

      उक्त बातें सैनिक स्कूल नालंदा में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन का समापन करते हुए भारत सरकार के  रक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष भामरे  ने बुधवार को यह कहा।

      उन्होंने कहा कि  सैनिक स्कूल प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के दिल के बहुत करीब है । सैनिक स्कूल  छात्रो को राष्ट्रवाद , देशभक्ति , त्याग , सेवाभाव एंव समर्पण का पाठ पढाता है । 

      मंत्री ने कहा कि  प्राचार्य सम्मेलन में लिये गये नितीगत निर्णयों का सरकार  अध्ययन करेगी । उसके बाद उसका शीघ्र निदान किया जायेगा ।nalanda news 1

      स्कूल के  कलाम-ब्लाक  सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के  पूर्व कैडेटो  ने मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री  डा भामरे  को गार्ड  आफ  आनर  दिया ।

      इस अवसर पर डा सुभाष भामरे ने सैनिक स्कूल नालंदा में  नव –निर्मित कम्प्युटर प्रयोगशाला का फीता काट कर  उद्घाटन किया । 
      उनहोंने सत्र 2016 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को रक्षा राज्य मंत्री ने ट्राफी एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर अलंकृत  किया ।  

      एनडीए में सर्वाधिक छात्रों के चयन के लिए सैनिक स्कूल घोराखाल (उत्तराखंड ) के प्राचार्य कैप्टन रोहित द्विवेदी को,  कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ  परिणाम के लिए सैनिक स्कूल कोरुकोंडा के प्राचार्य कर्नल रुद्राक्ष अत्री तथा कक्षा दसवीं के बेहतर परिणाम के लिए सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल एमआई हुसैन को पुरस्कृत किया गया । वार्षिक स्कूल पत्रिका के बेहतर  प्रकाशन के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया ।

      सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल  एमआई हुसैन ने  अतिथियों का स्वागत करते हुए  अपने स्कूल की उपलब्धियों को रेखांकित किया ।

      इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय के  सयुंक्त सचिव मनीष ठाकुर,   उप सचिव   पूर्णिमा राजेन्द्रन ,  बिहार- झारखंड सब एरिया के कमाडिंग  आफिसर    मेजर जनरल एस. एस. मामक,  सैनिक स्कूल सोसाइटी के निरीक्षण अधिकारी  कर्नल सुधान्सु आर्य , कमोडोर जी. रामबाबू  समेत सैनिक स्कूल नालंद के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल सर्वेश सिंह , उप- प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर डी. वी. तिवारी एवं  अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!