एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। राजगीर नगर में कल देर शाम करीव आठ बजे आंधी के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई थी। इससे मलमास मेला का महौल खुशनुमा हो उठा, लेकिन उस आंधी-वारिश ने नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं की बखिया उघेड़ डाली है।
यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, वे सारे आज शाम करीव 6 बजे अजातशत्रु किला मैदान से सटी दीवार के पास खींची गई है। अस्पताल, प्याऊ से लेकर नगर पंचायत द्वारा बनाई गई सारे पंडाल उखड़-पुखड़ चुके हैं। अस्पताल जमा पानी के बीच खुद ईलाज तलाश रहा है।
अब राजगीर नगर पंचायत को सारे पंडाल मजबूती के साथ वाटर प्रूफ बनाने थे, लेकिन उसके घाघ अफसरों ने इसमें कितनी कोंती मारी, उसका उतना ही फलाफल सामने है।
उपर से प्रशासनिक व्यवस्था की चुस्ती का अंदाजा सहज लगा सकते हैं कि आधे घंटे की आंधी-पानी के 18 घंटे बाद भी सब कुछ कितनी दुरुस्त हो पाई है। इस राजकीय मेला की मॉनेटरिंग डीएम और एसपी द्वारा खुद किये जाने की बात बताई जा रही है।