रांची। झारखण्ड सरकार की ब्रांडिंग करनेवाली और उसके एवज में प्रतिवर्ष 16 करोड़ रुपये लेने वाली कंपनी EY का एक और कमाल देखिये। कंपनी EY ने बोकारो जिले को “खुले में शौच से मुक्त क्षेत्र” घोषित कर दिया। वाह री सरकार और वाह रे EY। कमाल आपके सामने है।
यहां दिखाये मोमेंटम झारखण्ड का पोस्ट जो उसके फेसबुक पर दिख रहा है। जिसमें उसने लिखा है कि बोकारो को “कैशलेस और खुले में शौच से मुक्त क्षेत्र” के रुप में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
उसने यह भी लिखा है कि बोकारो को देश के प्रथम 100 जिलों में इसके लिए फीट आंका गया है, जिसके लिए नीति आयोग द्वारा उसे सर्विस डिलीवरी एक्सीलेंस एवार्ड भी प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ये लोग आपको बर्बाद करके छोड़ेंगे। आपकी ब्रांडिंग के नाम पर आपकी प्रतिष्ठा को हर बार दांव पर लगाकर आपकी जगहंसाई करा रहे है, पर आप ऐसे है, कि समझने को तैयार नहीं… देखिये, इनका सफेद झूठ…