Home आस-पड़ोस महिलाओं का विरोध को लेकर हंगामे के बीच हुआ कमल क्लब का...

महिलाओं का विरोध को लेकर हंगामे के बीच हुआ कमल क्लब का गठन

ओरमांझी। पंचायत सचिवाल में एक बैठक कर चकला पंचायत में कमल क्लब का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया बीना देवी ने की। इस दौरान महिला सदस्यों को चयन को लेकर काफी हंगामा हुआ। कुछ युवक महिलाओं को सदस्य बनाने का विरोध कर रहे थे।

इस पर मुखिया ने लोगों को समझाया और कहा कि संविधान महिलाओं को पुरुषों के बराबरी का अधिकार देती है, सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।

उसके बाद महिलाओं को भी क्लब में शामिल करने का निर्णय लेकर शांति पूर्ण ढंग से क्लब के सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष-अली अंसारी, सचिव-सरिता देवी और कोषाध्यक्ष-मुनी देवी चुनी गई। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधी, जनसेवक और काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version