–मुकेश भारतीय–
ओरमांझी। नवार्ड द्वारा वित प्रदत एवं राज्य सम्पोषित योजना के अंतर्गत ओरमांझी बाजार से उलातु भाया सियारी टोली सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है। करीव 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क का आलम यह है कि गिली मिट्टी के लोंदे के साथ पीचिंग हाथ में आ जाता है।
हालांकि प्रमंडल रांची द्वारा कार्य विशिष्टियां में उक्त सड़क की मूरम सब की मुटाई 125 एमएम, मेटल ग्रेड 2 की मुटाई 75 एमएम, मेटल ग्रेड 3 की मुटाई 75 एमएम, कालीकृत की मुटाई 20 एमएम, सील कोट 5 एमएम, पीसीसी की मुटाई 200 एमएम उल्लेखित है लेकिन, सड़क का अवलोकन करने पर कहीं भी उपरोक्त मापदंड खरे नहीं उतरते।
ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क निर्माण में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। विभाग और संवेदक की सांठगांठ से सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर बंदरबांट किया गया है।