“जीरो टॉलरेंस की राज’नीति के तहत छठी बार सीएम बने नीतीश कुमार उल्टे कर्ज में डूबे हैं जबकि उनका बेरोजगार बेटा मालामाल है।”
पटना (संवाददाता)। जी चौंकिये मत। यह रिकार्डेड हकीकत है कि एक लंबे अरसे तक सांसद, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री रहने वाले नीतिश कुमार भूमिहीन हैं। उनके पास एक धूर भी जमीन नहीं हैं। चाहे वह जमीन कृषि योग्य या गैर कृषि भूमि क्यों न हो। उनके नाम से सिर्फ नई दिल्ली में एक फ्लैट है, वह भी संसद द्वारा आवंटित है।
एक बेबसाइट के अनुसार नीतीश कुमार अपने इकलौते बेटे निशांत की तुलना में चार गुना गरीब हैं। उन्होंने एक कार लोन पर ली थी।
नीतीश कुमार ने 2016 में संपत्ति की घोषणा की थी। अपने घोषणापत्र में नीतीश ने पैतृक संपत्ति बेटे निशांत के नाम दिखाई है।
नीचे तस्वीरों के माध्यम से देखिये कि नीतीश और उनके बेटे निशांत की संपति का सच क्या है…..