करायपरसुराय (पवन)। नालंदा जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर जिले के सभी थाना के द्वारा चलाये गए समकालीन अभियान में करायपरसुराय थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिला हैं।
डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नालंदा एसपी के निर्देश पर अपराधियों धरपकड़ के लिये लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेरथु गांव में हथियार बनाने व बिक्री का काम किया जा रहा है।
डीएसपी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया जिसमे करायपरसुराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सअनि प्रमोद कुमार सिंह, विवेक कुमार एव सशस्त्र बल शामिल थे।
टीम ने करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथु गांव में छापामारी की गयी जहाँ हथियार निर्माण करते रंगे हाथ मुन्ना पासवान एव श्यामदेव पासवान ( दोनों बाप बेटा हैं ) को गिरफ्तार किया गया।
मौके पर से एक देशी कट्टा ,चार जिन्दा कारतूस ,रायफल का बोडी एव हथियार बनाने बाला उपकरण बरामद हुआ हैं। इस सबंध में करायपरसुराय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
बरामद हुआ सामान
एक लोडेड देशी कट्टा, दो पीस रायफल का बोडी, चार जिन्दा कारतूस, मिस फायर कारतूस तिन पीस, खोखा दो पीस, ड्रिल मशीन एक, ट्रिगल तिन, बैरल नली एक, हथौड़ी आरी समेत हथियार बनाने बाला भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुआ हैं।